Bhuvneshwar Kumar continues having a great day, removes Quinton de Kock for his fourth wicket as Saha takes a simple catch behind the wickets. De Kock departs for 43 and South Africa are 202 for 6 in the 45th over. Keshav Maharaj joins Vernon Philander at the crease. India play hosts South Africa in the first Test of the three-match series at Newlands Cricket Ground in Cape Town today, 5th January 2018. South Africa's skipper Faf du Plessis won the toss and elected to bat first.
टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में खेला जा रहा है. क्विंटन डी कॉक 43 रन बना लौटे पवेलियन . टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका ने 6 विकेट गंवा कर 202 रन बना लिए हैं. साउथ अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही, भुवनेश्वर कुमार ने पहले ओवर की तीसरी गेंद पर डीन एल्गर को बिना खाता खोले विकेट के पीछे ऋद्धिमान साहा के हाथों कैच करा दिया. उस समय साउथ अफ्रीका टीम का भी खाता नहीं खुला था.,,टीम का स्कोर सात रन ही पहुंचा था कि एडेन मार्करम पांच के निजी स्कोर पर भुवनेश्वर की गेंद पर एलबीडब्लू आउट करार दे दिए गए. मेजबान टीम के टॉप बल्लेबाजों में से एक हाशिम अमला (3) भी भुवनेश्वर की स्विंग में फंस गए और साहा ने उन्हें लपकने में कोई गलती नहीं की. 12 रनों पर ही मेजबान टीम तीन अहम विकेट खो चुकी थी.